Search

जमशेदपुर : काशीडीह की विधवा ने निर्भय सिंह पर लगाया 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का आरोप

Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 9, होल्डिंग नंबर 256, की रहने वाली 75 साल की विधवा पार्वती देवी ने भाजपा नेता अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह के खिलाफ बुधवार की दोपहर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. रंगदारी नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. घायल होने के बाद पार्वती देवी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ats-team-engaged-in-investigation-of-firing-at-contractors-house-got-information-from-family/">धनबाद

: ठेकेदार के घर फायरिंग की जांच में जुटी एटीएस टीम, परिवार से ली जानकारी

दिन के 11.45 बजे की है घटना

घटना बुधवार को दिन के 11.45 बजे की है. पार्वती देवी का कहना है कि वह अपना पुराना मकान तुड़वाकर नया फ्लैट बनवा रही है. इसका जिम्मा ठेकेदार को दिया गया है. घटना के समय फ्लैट का गेट लगाने का काम किया जा रहा था. इस बीच ही निर्भय सिंह पहुंच गये और पार्वती देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही कहा कि 2 फ्लैट भी देना होगा. इसके बाद काम रूकवा दिया और पार्वती देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. पूरा माजरा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. [caption id="attachment_317350" align="aligncenter" width="377"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/vidh-300x200.jpg"

alt="" width="377" height="251" /> काशीडीह की रहने वाली विधवा पार्वती देवी.[/caption]

मजदूरों को भगाने का भी लगाया आरोप

पार्वती देवी का बेटा चंद्रशेखर ने बताया कि निर्भय सिंह ने लेबर के साथ मारपीट की और काम बंद करवाने के साथ-साथ लेबर को वहां से भगा दिया. उन्हें दिलीप सिंह और निर्भय सिंह की ओर से पिछले 10 सालों  से परेशान किया जा रहा है. 27 दिसंबर 2021 को निर्भय के भाई दिलीप सिंह ने बेटा चंद्रशेखर से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. तब भी थाने में लिखित शिकायत की गयी थी. बुधवार को भी साकची थाने में लिखित शिकायत की गयी है.

खुद पर लगे आरोप पर निर्भय ने क्या कहा

निर्भय सिंह ने कहा कि उनपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने रंगदारी नहीं मांगी है. उनका विवाद ठेकेदार के साथ 8-9 सालों से है. 2013 में एक फ्लैट बुक कराया था, लेकिन अभी तक सुपुर्द नहीं किया गया है. बिना फ्लैट बनाये हुये ही ठेकेदार की ओर से गोदाम बनाने का काम किया जा रहा था. गोदाम के कार्य को ही आज रोका गया है. उन्होंने स्वीकार किया है मजदूरों को हमने ही भगाया है क्योंकि वे बाहरी थे. विधवा के साथ मारपीट करने से साफ इनकार किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-miscreants-who-robbed-mobiles-were-caught-by-bistupur-police/">जमशेदपुर:

मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर पुलिस ने दबोचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp