Search

जमशेदपुर : उत्तर-पूर्व गदड़ा के निवर्तमान उप मुखिया की पत्नी ने पंसस के लिए किया नामांकन

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के उत्तर-पुर्व गदड़ा पंचायत में इस बार कई उलटफेर हुए हैं. पहले जो सीट महिला के लिए आरक्षित थी. उसे इस बार पुरूष एवं अन्य की श्रेणी में डाल दिया गया है. वहीं जो सीट पुरुष के लिए रिजर्व थी. उसे इस बार महिला के लिए आरक्षित किया गया है. हालांकि पंचायत के मुखिया की कोटि में बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर-पूर्व गदड़ा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य महिला के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार निवर्तमान उप मुखिया बिरजू पात्रों की पत्नी सोमवारी पात्रो पंसस के लिए खड़ी हुई हैं. आज उन्होंने धालभूम अनुमंडलाधिकारी के समक्ष दो सेट में पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ वार्ड-1 से वार्ड प्रत्याशी ममदा देवी, वार्ड-3 से प्रत्याशी देवकी देवी, वार्ड-5 से प्रत्याशी सरिता वारदा, वार्ड-6 से प्रत्याशी पालो पुर्ती, वार्ड-13 से विष्णू प्रिया भगत, देवेन पुर्ती, बलराम भगत, शिबू पात्रो, लिली हेम्ब्रम, रंजिता पात्रो, शांति पात्रो एवं पुनम गागराई मौजूद थी. [caption id="attachment_303210" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/MIRA-HEMBRAM-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> अपने समर्थकों के साथ मीरा हेम्ब्रम.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chhattisgarhi-society-got-gudda-doll-married-in-the-city/">जमशेदपुर

: छत्तीसगढ़ी समाज ने शहर में गुड्डा-गुड़िया की कराई शादी

निवर्तमान मुखिया दूसरी बार मैदान में

इसी पंचायत से वर्ष 2015 में मुखिया निर्वाचित मीरा हेम्ब्रम दूसरी बार फिर किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. आज उनकी ओर से जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया. मीरा हेम्ब्रम ने बताया कि पांच वर्षों के अपने कार्यकाल के आधार पर वह दूसरी बार फिर चुनाव लड़ रही हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया. खासकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता के साथ लागू किया. उन्होंने उम्मीद जतायी की इस बार भी क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp