Search

जमशेदपुर में अब 18 किमी का रेंज होगा सीसीटीवी कैमरे के दायरे में

Jamshedpur : शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उच्च गुणवत्ता का सीटीवी कैमरा जिला पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में लगाएगी. शहर में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. शहर का करीब 11 किलोमीटर का क्षेत्र 24 घंटे कैमरे की नजर में रहेगा. कोई भी बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देकर भागेगा भी तो उसकी पहचना करना आसान हो जाएगा. कैमरे लगाने के लिए एसएसपी एम तमिल वाणन तैयारी कर रहे हैं. पहले से शहर में 90 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस इन कैमरों से लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र पर नजर रखती है.

कंपनियां शहर में लगाएंगी होर्डिंग, बदले में निःशुल्क देगी सीसीटीवी कैमरा

एसएसपी के अनुसार तीन निजी कंपनियों ने सीसीटीवी लगाने में रुचि दिखाई है. इसके लिए वे शहर में होर्डिंग लगाएंगे जिसके एवज में बिना शुल्क सीसीटीवी देंगे. बशर्ते उन्हें जुस्को की फ्री बिजली मुहैया करानी होगी. एसएसपी ने बताया कि इसे लेकर जेएनएसी से बात की जाएगी कि वह इसमें क्या और कहां तक सहयोग कर सकती है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी लगाने के लिए सांसद-विधायक निधि से भी सहयोग लेना पड़े तो पहल की जाएगी.

90 सीसीटीवी कैमरे में से छह खराब

एसएसपी ने बताया कि फिलवक्त शहर के आठ किमी के क्षेत्र में 90 सीसीटीवी इंस्टॉल हैं. इनमें छह खराब है. उनकी मरम्मत कराई जाएगी. पिछले छह-सात सालों से यह कैमरे लगे हुए हैं. अब जो भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे उनकी क्वालिटी उच्च कोटि की होगी. मानगो सिटी इन, गोविंदपुर समेत करीब 11 किमी के रेडियस को यह सीसीटीवी कैमरा कवर करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp