ACB ने सीएम के पूर्व OSD गोपाल जी तिवारी पर मुकदमा चलाने के लिए CM से मांगी अनुमति
50 से 300 रुपये तक है घड़े और सुराही की कीमत
मिट्टी के बर्तन बेचने वाले विजेंदर प्रजापति ने बताया कि बढ़ती महंगाई एवं ईधन की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण घड़ों एवं सुराही की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. गर्मी के दिनों में डिमांड भी थोड़ी बढ़ जाती है. मांग बढ़ने से भी इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है. मिट्टी के घड़े और सुराही की कीमत ₹ 50 से लेकर ₹ 300 तक है. इतना ही नहीं बाजारों में तरह-तरह के घड़े और सुराही देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों बाजारों में मिलने वाली सुराही और घड़ों में टोंटी भी उपलब्ध है, जिससे घड़े में रखा पानी गंदा न हो और लोग टोंटी के माध्यम से आसानी से पानी पी सकें.सेहत के लिए वरदान है मिट्टी के घड़े एवं सुराही का पानी
विशेषज्ञों का कहना है कि मिट्टी के घड़े और सुराही का ठंडा पानी सेहत के लिए वरदान है. मिट्टी के घड़े की यह विशेषता है की वह पानी में यदि पोषक तत्व कम है उसकी पूर्ति करता है और पानी में जरूरत से ज्यादा मिनरल होने पर उसको अवशोषित कर पानी को पीने योग्य बना देता है. जो सेहत की दृष्टिकोण बहुत लाभकारी है. मिट्टी से बने घड़े और सुराही का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है. इसलिए भी यह स्वास्थ्य के लिये भी फायदेमंद है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-elderly-injured-after-falling-in-house-in-sidgora-died-during-treatment/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा में घर में गिरने से वृद्ध घायल, इलाज के दौरान मौत [wpdiscuz-feedback id="wxi84l7fxe" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]