Search

जमशेदपुर: मौसम का पारा चढ़ने के साथ घड़ों और सुराही की डिमांड भी बढ़ी

Dharmendra Kumar Jamshedpur: सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही तापमान में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में अपनी प्यास बुझाने के लिये लोग शीतल पेय पदार्थ समेत ठंडे पानी का सहारा लेते हैं. ज्यादातर लोग ठंडे पानी के लिये फ्रिज के सहारे हैं. वहीं कुछ लोग आज भी गर्मी के मौसम मे मिट्टी के घड़े और सुराही के पानी का सेवन करना ही पसंद करते हैं. ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है. इससे गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों में मिट्टी की सुराही और घड़े की डिमांड और कीमत बढ़ गई है. इसे भी पढ़ें:">https://lagatar.in/acb-seeks-permission-from-cm-to-prosecute-gopal-ji-tiwari-former-osd-of-cm/">

 ACB ने सीएम के पूर्व OSD गोपाल जी तिवारी पर मुकदमा चलाने के लिए  CM से मांगी अनुमति 

50 से 300 रुपये तक है घड़े और सुराही की कीमत

मिट्टी के बर्तन बेचने वाले विजेंदर प्रजापति ने बताया कि बढ़ती महंगाई एवं ईधन की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण घड़ों एवं सुराही की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. गर्मी के दिनों में डिमांड भी थोड़ी बढ़ जाती है. मांग बढ़ने से भी इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है. मिट्टी के घड़े और सुराही की कीमत ₹ 50 से लेकर ₹ 300 तक है. इतना ही नहीं बाजारों में तरह-तरह के घड़े और सुराही देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों बाजारों में मिलने वाली सुराही और घड़ों में टोंटी भी उपलब्ध है, जिससे घड़े में रखा पानी गंदा न हो और लोग टोंटी के माध्यम से आसानी से पानी पी सकें.

सेहत के लिए वरदान है मिट्टी के घड़े एवं सुराही का पानी

विशेषज्ञों का कहना है कि मिट्टी के घड़े और सुराही का ठंडा पानी सेहत के लिए वरदान है. मिट्टी के घड़े की यह विशेषता है की वह पानी में यदि पोषक तत्व कम है उसकी पूर्ति करता है और पानी में जरूरत से ज्यादा मिनरल होने पर उसको अवशोषित कर पानी को पीने योग्य बना देता है. जो सेहत की दृष्टिकोण बहुत लाभकारी है. मिट्टी से बने घड़े और सुराही का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है. इसलिए भी यह स्वास्थ्य के लिये भी फायदेमंद है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-elderly-injured-after-falling-in-house-in-sidgora-died-during-treatment/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में घर में गिरने से वृद्ध घायल, इलाज के दौरान मौत
[wpdiscuz-feedback id="wxi84l7fxe" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp