Search

जमशेदपुर : महिला ने रेल कर्मियों पर लगाया छेड़खानी व जाति सूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटानगर आरपीएफ के पदाधिकारियों और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी रेलवे कर्मचारी सुनील कुमार पिल्लै के आत्मदाह मामले के आरोप से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि फिर से एक मामला अदालत में दर्ज कर दिया गया है. मामला बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी गीता महाली उर्फ निशा महाली ने दर्ज कराया है. गीता ने मामले में रेलवे के सिनीयर सेक्शन इंजीनियर मल्लिकार्जुन राव, एएस मांझी, रमेश प्रसाद, एसएससी लैंड मनीष कुमार, आरपीएफ एएसआई इंद्र दास, एस पाल, बीपी सिंह, कैरेज कॉलोनी निवासी रोहित मुखी और दुखू बेसरा को आरोपी बनाया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-sangram-hansda-of-knj-high-school-selected-for-state-level-archery/">चाकुलिया

: केएनजे उच्च विद्यालय के संग्राम हांसदा राज्य स्तरीय तीरंदाजी के लिए चयनित
गीता ने शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने साल 2010 से लेकर साल 2022 तक उन्हें परेशान किया और घर में घुसकर छेड़खानी करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. वहीं घर से सामानों की चोरी कर ली. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामला क्वार्टर कब्जाने से जुड़ा हुआ है. शिकायतकर्ता के परिजन रेलवे के रिटायर्ड कर्मी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp