: कड़ाके की ठंड से राहत नहीं, पटना के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद
37 दिनों बाद पुलिस के संज्ञान में आया मामला
घटना के बारे में बहरागोड़ा पुलिस का कहना है 29 नवंबर 2022 की घटना है, लेकिन यह मामला कोर्ट के आदेश पर थाने में 7 जनवरी को दर्ज किया गया है. घटना के बारे में कहा गया है कि महिला घटना के दिन शाम 4.30 बजे डोमजुड़ी नदी के पास गयी हुई थी. इस बीच ही आरोपियों ने उसे दबोच लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना का विरोध करने पर सभी ने उसके साथ लाठी और रॉड से मारपीट की. घटना में वह घायल हो गयी थी.घटना के दिन शिकायत लेकर क्यों नहीं पहुंची थी महिला
इधर बहरागोड़ा पुलिस का कहना है कि अगर सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना घटित हुई थी तब महिला घटना के दिन ही मामले को लेकर थाने में क्यों नहीं पहुंची थी. कोर्ट से आदेश आने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस को पूरा मामला ही संदेहास्पद लग रहा है.जांच के बाद ही होगी आरोपियों पर कार्रवाई
इधर पुलिस का कहना है कि घटना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें यह बात सामने आ रही है कि सत्यवान तराई की बेटी से महिला का बेटा ने पहले दुष्कर्म किया था. अभी उसका बेटा इस मामले में जेल है. हो सकता है दुश्मनी निकालने की नीयत से इस तरह की कहानी बनायी गयी हो. पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/20-kg-flour-price-rs-3100-this-is-pakistan-fight-for-subsidized-flour/">20किलो आटा, कीमत 3100 रुपया, यह पाकिस्तान है, सब्सिडी वाले आटे के लिए मारामारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment