Search

जमशेदपुर : तुरियाबेड़ा में फांसी से लटकी मिली महिला, मायकेवालों ने पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा की रहने वाली मामूनी गोराई (22) ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मायका पक्ष के लोग बेटी को लेकर एमजीएम अस्पताल में पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मायका पक्ष के लोगों ने उसकी गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jcb-operator-steals-breaker-worth-seven-lakhs-from-kolkata-businessman-in-kamalpur/">जमशेदपुर:

कोलकाता के व्यापारी के जेसीबी से सात लाख का ब्रेकर चोरी, ऑपरेटर समेत 4 पर केस

दो साल पहले हुई थी शादी

मामूनी के पिता जीत गोराई ने बताया कि दो साल पहले बेटी मामूनी की शादी जीत गोराई के साथ हुई थी. शादी के समय परिवार के लोगों ने ढाई लाख रुपये का सामान और नकदी दिया था. उसकी एक छह माह की बेटी भी है. शादी के बाद से ही पति उत्तम गोराई बेटी के साथ मारपीट करता था. वह काम करने के बजाये दिनभर शराब पीता था और घर पर आकर मारपीट करता था. मायका पक्ष ने सास पर भी प्रताड़ित करने और मारपीट करनेका आरोप लगाया है.

घटना के बाद से ही फरार है आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी उत्तम गोराई फरार चल रहा है. घटना के बाद इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने एमजीएम पुलिस को भी दे दी है. घटना के बाद पुलिस भी जांच में तुरियाबेड़ा पहुंचे, लेकिन आरोपी घर से फरार था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-accused-of-murder-in-love-affair-convicted-know-what-was-the-matter-of-love-triangle/">रांची

: प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोपी दोषी करार, जानें क्या था लव ट्रैंगल का मामला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp