Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र में महिला के घर में घुसकर छेड़खानी करने और मारपीट करने का एक मामला पुलिस ने दर्ज किया है. घटना में आरोपी सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाड़ा के रहने वाले मोहन यादव, संजय यादव, सुभान यादव और दीपक यादव को बनाया गया है. 18 फरवरी को महिला अपने घर में थी, तभी सभी आरोपी गाली-ग्लौज करते हुये घर में घुस गये थे. सभी छेड़खानी करने लगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फांसी की सजा मिलने के बाद फरार चल रहा श्रीराम अंगरिया गिरफ्तार
घटना का विरोध करने पर पीटा
महिला ने जब घटना का विरोध किया तब ने मारपीट करने लगे. घटना के दो दिनों के बाद 20 अगस्त को मामला सोनारी थाने तक पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों के बीच पहले से ही विवाद चला रहा है. मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिजली तार की चपेट में आने से मासूम की मौत