साकची फैशन वर्ल्ड में लगी आग, लाखों का नुकसान
गला दबाकर की गयी है हत्या
मुसाबनी पुलिस का कहना है कि शव को देखने से साफ लग रहा है कि महिला (33) की गला दबाकर हत्या की गयी है और शव को लाकर झाड़ी के भीतर फेक दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से महिला का लाल रंग का एक पर्स भी बरामद किया है, लेकिन पर्स से कुछ भी नहीं मिला है. गले पर जख्म के निशान भी देखे गये हैं.पहचान के बाद ही हो सकेगा उद्भेदन
मुसाबनी पुलिस का कहना है कि जबतक महिला की पहचान नहीं होती है तबतक मामले का उद्भेदन करने में परेशानी होगी. पहचान होते ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. महिला के बारे में किसी तरह की भी सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी मुसाबनी थाने में जाकर आम लोग भी दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-bikes-stolen-from-kovali-harina-temple-case-registered/">जमशेदपुर: कोवाली हरिणा मंदिर से दो बाइक की चोरी, मामला दर्ज [wpdiscuz-feedback id="vspptxn7wy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment