Search

जमशेदपुर : दलमा तराई में बेसुध पाई गई हरहरगुट्टू की महिला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत दलमा तराई पर गुरुवार सुबह एक अधेड़ महिला बेसुध हालत में पाई गई. महिला को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां महिला का इलाज किया गया. महिला बेसुध अवस्था में है. उसे कुछ भी याद नहीं है. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-eid-ul-azha-prayers-offered-in-various-mosques/">घाटशिला

: विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

सबके साथ दलमा मंदिर में पूजा करने गई थी

महिला ने बताया कि उसका नाम कमला है और वह बागबेड़ा के हरहरगुट्टू बड़ा तालाब स्थित चांदनी चौक के पास की रहने वाली है. वह अपने भाई और उसके दोस्तो के साथ दलमा मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. वापसी के दौरान भाई के दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी से बाहर धक्का देकर भाग दिया. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं. इधर, पुलिस ने कमला के भाई का पता लगाने का प्रयास किया पर वह फरार बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-manoj-and-sarita-became-the-vice-president-of-the-eco-forest-development-committee/">मनोहरपुर

: इको वन विकास समिति का अध्यक्ष मनोज व सरिता उपाध्यक्ष बनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp