Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के कर्मचारी की ओर से एक महिला को धमकाकर दुष्कर्म करने का एक मामला शुक्रवार को सामने आया है. घटना कदमा थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपी महेंद्र साहु को बनाया गया है. महेंद्र साहु पहले कदमा इलाके में ही रहता था, लेकिन अब कहीं और चला गया है. हालाकि पुलिस ने आरोपी का भी पता लगा लिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पीटा, अस्पताल में भर्ती
28 माह बाद दर्ज हुआ मामला
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि कदमा में पहले जहां पर महिला रहती थी, उसके ठीक बगल में आरोपी महेंद्र साहु रहता था. इस बीच ही दोनों के बीच जान-पहचान हुई थी. इसके बाद महेंद्र ने धमकाकर महिला के साथ पहली एक दिसंबर 2019 को दुष्कर्म किया था. घटना का विरोध करने पर उसने पति को जान से मार देने की धमकी दी थी. महिला का आरोप है कि महेंद्र ने शुक्रवार को भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है.
गर्भवती कराने का भी लगाया आरोप
थाने पर पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे गर्भवती भी कर दिया था. आखिर 28 माह के बाद मामले का थाने तक पहुंचना, लेकिन को भी परेशान कर रखा. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को भी बुलाकर पूछताछ की है. हालाकि अब उसने आरोप को सिरे से ही नकार दिया है.
डीएनए टेस्ट करायेगी पुलिस
इधर कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले में अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी. इस टेस्ट के लिये सबसे पहले मामला दर्ज करने की जरूरत थी. इसके बाद ही आगे की प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम किया जायेगा. वहीं पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: मानगो में पुराने विवाद में चली थी गोली, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार