जुगसलाई में घर में घुसकर जेवर की चोरी
सलमा खातुन है महिला का नाम
जो महिला शहर में रंगदारी मांगती है उसका नाम सलमा खातुन है और वह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित महिमा रेसीडेंसी के तीसरे तल्ले पर किराये का मकान में रहती है. उसका पति अफसर अली वर्तमान में ब्राउन शूगर के धंधे में जेल में बंद है. रंगदारी मांगने और ब्राउन शूगर का कारोबार करने में सलमा का भाई बबन भी शामिल है.बंगाल का युवक आता है घर पर
सिटी एसपी का कहना है कि सलमा ने पूछताछ में बताया है कि बंगाल का रहने वाला एक युवक उसके घर पर आता है और उसे ब्राउन शूगर देकर जाता है. युवक कहां से ब्राउन शूगर लेकर आता है इसका खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. मेन सप्लायर का पता पुलिस लगाने का काम कर रही है. सलमा पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आयी है.तीन माह में बदल लेती है अपना ठिकाना
पुलिस का कहना है कि सलमा खातुन हर तीन माह में अपना ठिकाना बदल लेती है. इसके पहले तक वह गोलमुरी थाना क्षेत्र में रह रही थी. दो माह पहले ही वह महिमा रेसीडेंसी सीतारामडेरा में मकान किराये पर लिया था.ये हुआ बरामद
पुलिस ने सलमा की निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, नकद 6 लाख 400 रुपये, 20 पुड़िया ब्राउन शुगर, सात पीस जिंदा गोली, एक पीस लोहे का मैगजीन, इलेक्ट्रिक तराजू एक पीस, सोने का जेवर 36.3 ग्राम, 100 पीस कैरी बैग, तीन पीस मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में एएसपी के नेतृत्मुव में ख्यालय वन डीएसपी बिरेंद्र राम, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल, एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, गुलशन बिरूआ, पिंकी प्रियंका हेंब्रम आदि की टीम बनी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kadma-police-caught-12-lakh-grabber-by-getting-loan/">जमशेदपुर:कदमा पुलिस ने लोन दिलवाकर 12 लाख हड़पने वाले को दबोचा [wpse_comments_template]

Leave a Comment