Search

जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामनगर में महिलाओं ने किया योग

Jamshedpur  (Mujataba Haider Rizvi) :  कदमा के रामनगर सपना कंप्लेक्स में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महिलाओं ने योग किया. यहां महिलाओं को योग की ट्रेनर निशा चौबे ने योग कराया. योग का यह कार्यक्रम तिरुपति सोसायटी की तरफ से किया गया था. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-officers-and-jawans-performed-yoga-on-international-yoga-day-in-raf-premises/">जमशेदपुर

: RAF परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकारियों और जवानों ने किया योग

फिट रहने के लिये योग करती हूं: समिष्ठा

यहां योग करने आई समिष्ठा ने बताया कि योग करने से वह फिट रहेंगी. इसीलिए वह योग करती हैं. निशा चौबे ने बताया कि सपना कंप्लेक्स में हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग का कार्यक्रम आयोजित होता था. मगर, पिछले दो साल से कोरोना की वजह से योग का यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था. इसे भी पढ़ें: यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-resigns-from-tmc-may-be-the-presidential-candidate-from-the-opposition-tweeted-hints/">यशवंत

सिन्हा का TMC से इस्तीफा, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं,  ट्वीट कर दिये संकेत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp