: RAF परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकारियों और जवानों ने किया योग
फिट रहने के लिये योग करती हूं: समिष्ठा
यहां योग करने आई समिष्ठा ने बताया कि योग करने से वह फिट रहेंगी. इसीलिए वह योग करती हैं. निशा चौबे ने बताया कि सपना कंप्लेक्स में हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग का कार्यक्रम आयोजित होता था. मगर, पिछले दो साल से कोरोना की वजह से योग का यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था. इसे भी पढ़ें: यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-resigns-from-tmc-may-be-the-presidential-candidate-from-the-opposition-tweeted-hints/">यशवंतसिन्हा का TMC से इस्तीफा, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, ट्वीट कर दिये संकेत [wpse_comments_template]

Leave a Comment