Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : टेल्को से सटे हुरलूंग पंचायत के गरुड़बासा गांव स्थित चिराग टेक्निकल एंड कंप्यूटर एकेडमी में शुक्रवार को महिलाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. भारत सरकार के निर्देश पर उद्यमिता संस्थान (कौशल विकास) के तहत ग्रामीण महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग और टेलरिंग प्रशिक्षण दिया गया. डेढ़ माह तक चले इस प्रशिक्षण के उपरांत शुक्रवार को सभी 50 महिलाओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कार्यालय के कामकाज में सहजदा लाने के लिए हिंदी भाषा में कामकाज जरूरी- धमीजा
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र की मुखिया लीना मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, वार्ड मेंबर सरीता हो, सेंटर इंचार्ज प्रिया श्रीवास्तव, संचालक दीपक श्रीवास्तव मौजूद रहे. लीना मुंडा ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को ऐसा प्रशिक्षण देना उनके आत्मनिर्भर और स्वरोजगार में सहायक होगा. इसके लिए उन्होंने सेंटर संचालक को साधुवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम और प्रशिक्षण से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करना की पहल करनी है.
Leave a Reply