Jadugora : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चतरो गांव में चल रही अवैध शराब भट्ठी से पुरुषों खासकर युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है. इससे गांव की महिलाएं काफी चिंतित हैं. जेएलकेएम नत्री भागीरथी हांसदा के नेतृत्व में गांव की महिलाएं गुरुवार को जादूगोड़ा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से मुलाकात कीं और ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब भट्ठी बंद कराने की गुहार लगाई.
महिलाओं ने थाना प्रभारी को बताया कि गांव की 16 महिला समिति शराब के खिलाफ है. उनलोगों ने गांव में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में वे मदद के लिए थाना पहुंची हैं. थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें : निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री से किया गोड्डा-महगामा रेल लाइन का टेंडर जारी करने का आग्रह