: साकची संजय मार्केट में चोरी की मोबाइल के साथ दो को दबोचा
मानगो की प्रबजोत कौर ने दर्ज कराया है मामला
घटना के संबंध में 2 सितंबर को मानगो गुरुद्वारा रोड की रहने वाली प्रबजोत कौर ने मोबाइल छिनतई करने का मामला कदमा थाने में दर्ज कराया था. गिरफ्तार महिला चोर में वद्धमान खासफायदा की रहने वाली सुनीता सिंह और पुरूलिया काटाडी की रहने वाली गौरी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने छिनतई की दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-3-lakh-stolen-by-cutting-grill-in-govindpur-woman-attacked-with-brick-for-protesting/">जमशेदपुर: गोविंदपुर में ग्रिल काटकर 3 लाख की चोरी, विरोध करने पर महिला पर किया ईंट से हमला [wpse_comments_template]

Leave a Comment