Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो आनंद विहार कॉलोनी में जल जमाव से परेशान लोगों ने मंगलवार को मानगो नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जल निकासी समेत सफाई की मांग से जुड़ा ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. कोई ऐसा घर नहीं है, जिनके यहां डेंगू अथवा मलेरिया का मरीज नहीं है. बिल्डर द्वारा बहुमंजीली इमारत बनाने के लिए जगह-जगह बिल्डिंग मटेरियल डंप किया गया है. जिसके कारण पानी का बहाव रूक गया है. पानी की निकासी नहीं होने से पूरा मुहल्ला जलमग्न हो गया है. कई बार शिकायत के बाद भी दिखावे के लिए सफाई होती है. उसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है. स्थानीय लोगों ने वृहदस्तर पर अभियान चलाकर साफ सफाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संजय पांडेय ने जमशेदपुर सीओ का लिया पदभार
मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुमन सिंह, जलदेव सिंह, बेला सिंह, मोहन सिंह ,पूजा सिंह ,श्रद्धा सिंह बब्लू प्रमाणिक, दीपाली प्रमाणिक, पप्पू प्रमाणिक, अमन प्रमाणिक, सुजाता दत्ता, पूजा दत्ता, रमन दत्त, मीरा देवी, राकेश कुमार, स्वीटी देवी, गोरा सेन, काजल सेन, उज्जवल सेन, विकास सेन, आकाश सेन, दीपक सेन, अखिलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, राम प्रसाद, मुन्नी देवी, अंकित राज ,निखिल राज, संध्या राज, रिंकू राज, बॉबी राज, सोनू राज, चिंकू राज, श्रवण सिंह, उमेश सिंह, मुन्ना सिंह, गुड़िया सिंह, सोनी सिंह, बेबी सिंह, मुन्नी देवी, अनमोल सिंह, ख़ुशी सिंह, सिंपल सिंह, सुनीता सिंह, राजू महतो, रानी महतो, निर्मल सिंह, बिनय शॉ, राकेश शॉ, अभिषेक शॉ, राधा देवी, आशीष झा, चांद लायकमिश्रा लायक, मंटू लायक, चंदू बेरा, सूरज बेरा, नंदलाल बेरा, पूर्णिमा बेरा, नेपाली बेरा ,हर्ष बेरा, कृष्णा बेरा सहित मुहल्ले के अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : 72 घंटे मापी के बाद हेवेन प्रमोटर्स को मिला जमीन पर कब्जा
Leave a Reply