Search

जमशेदपुर : वन बंधु परिषद की महिला समिति ने तुलसी भवन में श्रीकृष्ण का किया 16 शृंगार

Jamshedpur : वन बंधु परिषद जमशेदपुर की महिला समिति ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया. महिला समिति की सदस्यों ने प्रभु श्रीकृष्ण का सोलह शृंगार व पूजन किया. उसके बाद सभी सदस्यों ने मिलकर विशेष पूजा की और श्रीकृष्ण को भोग लगाया. महोत्सव में पोटका से आए हरि सत्संग समिति ने भजन प्रस्तुत किया. प्रसाद वितरण के साथ ही प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : हल्दीपोखर">https://lagatar.in/rpf-handed-over-the-girl-going-to-banaras-after-fleeing-from-haldipokhar-to-her-mother/">हल्दीपोखर

से भागकर बनारस जा रही युवती को आरपीएफ ने उसकी मां को सौंपा
मौके पर वनबंधु परिषद के अध्यक्ष दिलीप गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मित्तल, सचिव अभिषेक गर्ग, लेडीज विंग की अध्यक्ष नीलम केडिया, सचिव ममता बांकरेवाल, जयश्री गोयल, नेहा गुप्ता, रोमी झुनझुनवाला, अंजू सर्राफ, शिवानी मूनका, ममता जालान, बिमल जालान, सुभाष मूनका, सुनील बागोडिया, संजय केडिया, चितरमल धूत, अखिलेश दुबे, दीपचंद जैन, राजेश बकरेवाल, कांता अग्रवाल मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp