Jamshedpur : साई मानवसेवा ट्रस्ट की महिला इकाई की ओर से नवरात्रि के अवसर पर बच्चों के बीच उपहार बांटें गए.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महिला इकाई की संरक्षक समाजसेवी साईभक्त पूनम लाल ने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामनगर साई मंदिर के आस-पास के बच्चों को भोजन, मिठाई, हैंडबैग, फ्रूटी और शृंगार का समान बाxटा गया है. लाल ने बताया कि पिछले वर्ष सरायकेला के सिनी साई मंदिर में ट्रस्ट की ओर से बच्चों को उपहार बांटे गए थे. इस बार यही कार्यक्रम रामनगर में आयोजित हुआ है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-administration-will-deal-strictly-with-those-who-disturb-the-peace-on-durga-puja-sdo/">गिरिडीह
: दुर्गापूजा पर शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन- एसडीओ चार को गोलपहाड़ी क्षेत्र में आयोजित होगा कार्यक्रम
महिला इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष नीतू दूबे ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा चार अक्टूबर को नवमी के अवसर पर पुनः गोलपहाडी़ क्षेत्र में बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा.उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष वृद्धापेंशन और मैडिकल कैंप भी लौहनगरी और सरायकेला की विभिन्न बस्तियों में लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-mahasaptami-there-is-an-influx-of-faith-surveillance-is-being-done-with-drone-cameras-in-sensitive-areas/">जमशेदपुर
: महासप्तमी पर चहुंओर आस्था का सैलाब, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम भाटिया, अरूणा भाटिया,मंदिर के संस्थापक इंद्रजीत भारती, पंडित शेषनाथ गोस्वामी, रंजीत गोस्वामी, विशाल भारती, रोहित गोस्वामी, उमेशपाल गोस्वामी, गौरव भारती, आकाश, विकास सहित अन्य साईभक्त उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment