Search

जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रीति ने जीता बेस्ट सीटीओ अवार्ड, एनसीसी कैडेटों ने किया शानदार प्रदर्शन

Jamshedpur (Anand Mishra) : 37 झारखंड बटालियन का सीएटीसी छठा एवं प्री-आईजीजीबीसी कैंप पिछले दिनों आदित्य्पुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर कैंपस में संपन्न हुआ. इसमें जिसमें झारखंड की विभिन्न एनसीसी यूनिटों से आये 604 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया. कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी की सीटीओ प्रीति ने सीएटीसी छठे एवं प्री-आईजीजीबीसी कैंप में अपने बेहतर कार्य के लिए ``बेस्ट सीटीओ`` का अवार्ड जीता. सीएटीसी कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कैंप में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेटों ने बेहतर प्रदर्शन किया. लगभग सभी तरह की प्रतियोगिताओं में यूनिवर्सिटी छात्रा कैडेटों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. छात्रा कैडेटों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट राष्ट्र निर्माण की दिशा में त्वरित गति से अग्रसर हैं. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-students-enrolling-in-ug-semester-one-should-register-on-chancellor-portal/">घाटशिला

: यूजी सेमेस्टर एक में नामांकन कराने वाले विद्यार्थी चांसलर पोर्टल पर कराएं पंजीयन

फायरिंग, बेस्ट ड्रिल और कैंप सीनियर में पुरस्कार जीता

सीएटीसी कैंप में फायरिंग के लिए प्रिया कुमारी को सिल्वर मेडल, बेस्ट ड्रिल के लिए काजल शर्मा को प्रथम पुरस्कार एवं एक हजार रुपये नकद राशि, कैंप सीनियर के लिए दीप्ति कुमारी को एक हजार रुपये नकद पुरस्कार मिला. साथ ही बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड अदिति कुमारी को प्राप्त हुआ. बेस्ट कैडेट, कर्तव्य पथ, पीएम और कल्चरल रैली, थल सेना कैंप एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के लिए छात्रा कैडेटों का चयन हुआ. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-ordinance-introduced-in-lok-sabha-it-is-certain-to-pass-kejriwal-government-in-trouble/">दिल्ली

अध्यादेश लोकसभा में पेश, बीजेडी का भी समर्थन मिला, पास होना तय, केजरीवाल सरकार सकते में
प्री-आईजीजीबीसी कैंप के माध्यम से बरौनी में होने वाले आईजीजीबीसी कैंप के लिए सिलेक्शन लिया गया, जिसमें पूरे झारखंड की विभिन्न एनसीसी यूनिट ने हिस्सा लिया. आईजीजीबीसी कैंप में आने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2024 दूसरा पड़ाव है, जिसके लिए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छह कैडेटों का सिलेक्शन हुआ. इनमें अनमोल परी मिश्रा को बेस्ट कैडेट, प्रिया कुमारी थापा को कर्तव्य पथ, पूजा कुमारी टांडी, बबीता कुमारी दास, सुनीता कुमारी एवं काजल शर्मा को पीएम और कल्चरल रैली के लिए चुना गया है.  बताते चलें कि जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की तीन एनसीसी कैडेट दीप्ति कुमारी, सुनीता कुंतीया और किसना गोप ने थल सेना कैंप में भी अपना स्थान बनाया है. एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप जिसका आयोजन जम्मू कश्मीर और लद्दाख में होने वाला है, उसके लिए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की तीन एनसीसी कैडेटों भारती कुमारी बांकिरा, काजल शर्मा और सुनीता कुमारी का चयन हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp