मुद्दे पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 24 तक स्थगित
सीटों से काफी अधिक आवेदन
शहर के कॉलेजों में सीटों की संख्या की तुलना में करीब डेढ़ से दो गुना अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसके उदाहरण के तौर पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को ही लिया जाये, तो वहां करीब आवंटित कुल सीटों की संख्या 1064 है. गाइडलाइन के अनुसार इसमें से 10 प्रतिशत कम सीटों पर ही दाखिला लिया जाना है, जबकि आवेदकों की संख्या 1600 के करीब है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sanitation-worker-of-kerala-samajam-school-dies-in-road-accident/">जमशेदपुर: सड़क दुर्घटना में केरला समाजम स्कूल के सफाईकर्मी की मौत
वर्कर्स कॉलेज में सबसे कम एडमिशन
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इस बार अभी तक सबसे कम आवेदन आये हैं और एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काफी कम है. इस कॉलेज के इंटमीडिएट सेक्शन में एडमिशन की जो गति है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यहां किसी तरह सभी सीटों पर नामांकन हो सकेगा. क्योंकि अभी तक यहां एडमिशन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 350 के करीब बतायी जाती है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने बताया कि इस बार एडमिशन विलंब से शुरू होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. अधिकांश विद्यार्थियों ने इंतजार नहीं करते हुए निकटस्थ संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में दाखिला ले लिया. इस वजह से भी यहां एडमिशन प्रभावित हुआ है. इसे भी पढ़ें : राजीव">https://lagatar.in/rajiv-gandhi-power-project-cbi-recorded-testimony-in-the-case-of-former-cm-madhu-koda/">राजीवगांधी विद्युत परियोजना: पूर्व CM मधु कोड़ा के केस में CBI ने दर्ज करवाई गवाही
किस कॉलेज में कितने आवेदन (अनुमानतः)
- द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन : 1800
- एलबीएसएम कॉलेज : 1600
- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : 1600
- एबीएम कॉलेज : 1200
- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज : 600
Leave a Comment