Jamshedpur (Rishabh Rahul) : टाटा स्टील में अजय एसोसिएट नामक ठेका कंपनी के मजदूरों ने शनिवार को डीएलसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और कंपनी के खिलाफ विरोध जताया. ठेका कंपनी में काम करने वाले लगभग 26 शोषित मजदूरों ने डीएलसी से कंपनी प्रबंधन की शिकायत की. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी ने उनसे सीएलएम पोर्टल पर आधारित फूल और फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती की है. इसके साथ ही नोटिस पेमेंट, छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी का भी भुगतान नहीं कर रही है. विरोध प्रदर्शन के साथ मजदूरों ने नव पदस्थापित डीएलसी राकेश प्रशाद का अभिनन्दन किया. मौके पर राजीव पाण्डेय व अन्य मजदूर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-career-counseling-organized-kcc/">जमशेदपुर
: केसीसी में करियर काउंसिलिंग आयोजित [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : मजदूरों ने डीएलसी से की ठेका कंपनी की शिकायत

Leave a Comment