Search

जमशेदपुर : बारीडीह में झामुमो का बैनर हटाने पर कार्यकर्ताओं ने किया बवाल

Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के बारीडीह चौक के पास शनिवार की दोपहर झामुमो का बैनर हटाने व फाड़े जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. बैनर को हटाकर आम आदमी पार्टी का बैनर लगा दिया गया था. झामुमो कार्यकर्ताओं के उग्र तेवर देख आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलती स्वीकारते हुए अपना बैनर हटा लिया और वहां दोबारा झामुमो का बैनर लगा दिया गया. इसके बाद ही मामाल शांत हुआ. झामुमो नेता विशु कुमार ने बताया कि सरहुल, रामनवमी व चैती छठ पर जनता का अभिनंदन करने के लिए बारीडीह चौक के पास पार्टी का बैनर लगाया गया था. पर्व अभी खत्म भी नहीं हुआ और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैनर हटाया दिया. यह पूरी तरह गलत है. कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. यह भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-criminals-shot-husband-and-wife-in-palamu-serious/">BREAKING

: पलामू में अपराधियों ने पति-पत्नी को मारी गोली, गंभीर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp