Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित सिटी स्टाइल में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने दमकल को देखा. हालांकि उन्हें जल्द ही पता चल गया कि यहां कोई आग नहीं लगी है बल्कि अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल की जा रही है. मॉक ड्रिल लगभग आधे घंटे तक चली. इस मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के ब्रज प्रकाश ने मॉल कर्मियों को बताया कि आग लगने की स्थिति में सबसे पहले क्या करना चाहिए और कैसे खुद को बचाते हुए लोगों की जान भी बचानी चाहिए. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूरत में कैसे एग्जिट प्वाइंच से बाहर निकले. वहीं मॉल के बाहर आग लगाकर कर्मियों को अग्निशामक यंत्र के उपयोग के बारे में भी बताया गया.
इसे भी पढ़ें : भाजपा डींग हांक रही है कि लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतेगी : सचिन पायलट
मौके पर मौजूद स्टोर मैनेजक सुभाष सिंह ने बताया कि अग्निशामक विभाग को ओर से मॉक ड्रिल का आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गई जो की भविष्य में उपयोगी साबित हो सकती है. कर्मियों ने आग बुझाने के कई तरिके भी सीखे जिससे की आग लगने के समय वो खुद की और लोगों की भी जान बचा सके. मौके पर विभाग की ओर से ब्रज किशोर, दिलीप साहू, अजय कुमार और दिलीप कुमार यादव मौजूद थे वहीं मॉल के स्टोर मैनेजर गणेश महतो, दीपक कुमार राय, अर्जुन रविदास, भानू प्रताप सिंह, आशुष नाग, तुलसी देवी, चांदमनी बानरा और कविता कुमारी प्रसाद मौजूद रही.