- विशेषज्ञों ने साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर किया शिक्षित
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में मंगलवार को साइबर पीस संस्था की ओर से वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर सेल के इंस्पेक्टर श्रीनिवास कुमार मौजूद रहे. इस दौरान ऑनलाइन सेफ्टी एवं डिजिटल जिम्मेदारी, साइबर क्राइम प्रिवेंशन एवं रिपोर्टिंग समेत अन्य बिंदुओं पर पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 60 घंटे बाद भी खनन विभाग जांच करने नहीं पहुंची बराईबुरु
वर्कशॉप में स्कूल के कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने छात्रों को साइबर क्राइम के तौर-तरीके तथा बचाव को लेकर अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया. साथ ही समाज के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पर बल दिया. मौके पर मौजूद प्राचार्य संगीता सिंह ने स्कूल के छात्रों को साइबर सेफ्टी को लेकर सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन साइबर पीस की सदस्य शुभांगी शिफा एवं तारक दास मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: जन शिकायतों का किया गया निवारण
Leave a Reply