Jamshedpur (Rishabh Rahul) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने एविएकुल अनमैन्ड सिस्टम्स एलएलपी, नई दिल्ली के सहयोग से “फंडामेंटल्स ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशंस” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने की. मुख्य वक्ता श्रेयस भार्गव और वैभव वरुण ने ड्रोन प्रौद्योगिकी के बुनियादी सिद्धांतों पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : चंद्रयान-3 की सफलता पर हजारीबाग में जश्न
अच्छा इंसान बनना सबसे ज्यादा जरूरी : प्रभात कुमार
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि संघर्ष ही सफलता की कुंजी है और शिक्षकों, पुस्तकालयों के रूप में अपनी पहुंच के भीतर उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठायें. सपना व्यक्ति की ताकत और कमजोरी के अनुरूप और सुसंगत होना चाहिए. अन्य प्राणियों सहित दूसरे व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता रखना और एक अच्छा इंसान बनना महत्वपूर्ण और सफलता के लिए भी अतिआवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : बेबी देवी को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन : मंत्री हफीजुल
कार्यशाला के दौरान एसएसपी ने कुशलता से ऑडोटोरियम में ड्रोन भी उड़ाया. कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने छात्राओं के लाभ के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी में एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए एविएकुल के साथ संभावना तलाशने की बात कही. कार्यशाला का संचालन डॉ नूपुर अन्विता मिंज ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार साहू ने किया. मौके पर डॉ किश्वर आरा, डॉ जावेद अहमद, डॉ रमा सुब्रमण्यम, डॉ दीपा शरण, डॉ अन्नपूर्णा झा, डॉ सनातन दीप और डॉ सलोमी कुजूर उपस्थित थी.
Leave a Reply