Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : करीम सिटी कॉलेज में फैकल्टी ऑफ साइंस एवं फैकल्टी ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी) 2020 पर एक दिवसीय कार्य़शाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ आई चट्टोराज सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर एवं डॉ करुणेश कुमार शुक्ला डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर उपस्थित थे. वहीं रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ पी के पानी वित्त अधिकारी कोल्हान यूनिवर्सिटी, डॉ अभिलाष प्रिंसिपल साइंटिस्ट सीएसआइआर-एनएमएल जमशेदपुर एवं एसोसिएट प्रोफेसर वारिस एस इमाम प्रिंसिपल अल कबीर पॉलिटेक्निक, डॉ डीके मित्रा प्रोफेसर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज एवं डॉ मोहम्मद आशिक़ हसन डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर उपस्थित थे.इस मौके पर डॉ पी के पानी ने कहा कि अब हमारे सामने नई चुनौतियां और नए अवसर दोनों हैं जिनको सामने रखकर एक नई शिक्षा नीति के साथ हम एक बहुआयामी जीवन की ओर अग्रसर है. इसमें शोध, कौशल्य, मूल्य तथा दक्षता की प्रधानता होगी. सभी अतिथियों ने विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला और यह बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव है. जिससे शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा मिलेगी. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-gram-sabha-organized-for-siege-of-jaher-place/">गालूडीह
: जाहेर स्थान घेराबंदी को लेकर ग्राम सभा आयोजित कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नई शिक्षा नीति के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया. कार्यशाला में पेट्रोन्स के रूप में डॉ अरविंद सिन्हा अध्यक्ष दि नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, डॉ मोहम्मद जकरिया सेक्रेटरी करीम सिटी कॉलेज एवं डायरेक्टर एजुकेशन करीम ट्रस्ट और प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज़ अहमद करीम सिटी कॉलेज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यशाला का आयोजन डॉ मोहम्मद मोअज्ज़म नज़री, डॉ अफताब आलम खान के अलावा डॉ मोहम्मद तुफैल अहमद, डॉ पी सी बनर्जी, डॉ एम डी मोईज़ अशरफ, डॉ जी विजयलक्ष्मी, डॉ शाहिद हाशमी, डॉ के ए खान, डॉ शशि प्रभा, डॉ एस चक्रवर्ती, डॉ एस ज़ाहिद परवेज़, डॉ रश्मि अख्तर, डॉ आफताब आलम, डॉ असग़र खान, डॉ एच के शॉ, डॉ एसके अनवर अली एवं राशिद इक़बाल अंसारी ने अपना सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन जी विजयलक्ष्मी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ आफताब आलम खान ने किया. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला

Leave a Comment