Search

जमशेदपुर : सांसद कार्यालय में सोशल मीडिया पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सांसद कार्यालय बिष्टुपुर में सोमवार को सोशल मीडिया के इस्तेमाल जुड़ी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया संवाद का सबसे सशक्त माध्यम बनकर उभरा है. सोशल मीडिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत होना आज के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. जहां एक ओर सोशल मीडिया के तकनीकी पहलुओं से अवगत होना जरूरी है वहीं दूसरी ओर इसके उपयोग और दुरुपयोग को लेकर भी अत्यंत सतर्क रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fair-price-shop-dealers-association-raised-the-demand-to-increase-the-commission-and-give-50-thousand-monthly-honorarium/">जमशेदपुर

: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने कमीशन बढ़ाने व 50 हजार मासिक मानदेय देने की उठाई मांग

तकनीकी विशेषज्ञों ने बारीकियां समझायी

कार्यशाला में मौजूद पार्टी के सोशल मिडिया के तकनीकी विशेषज्ञ  निशांत कुमार, जिला मिडिया विनोद कुमार सिंह, प्रभाकर प्रसाद, विनायक कंचन, लक्ष्मण राव आदि ने कार्यकर्ताओं को फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, नमो ऐप, टेलीग्राम, वेबसाइट आदि के बारे में एक-एक कर जानकारी दी. कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया की जानकारी ली एवं एक दूसरे को अपनी जानकारियों को साझा किया. कार्यशाला के अंत में सांसद ने सभी प्रतिभागियों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जमशेदपुर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा जमशेदपुर पश्चिम के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा सहित पूरे लोकसभा से लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-lack-of-ultrasound-facility-in-jugsalai-community-health-center-pregnant-women-are-facing-problems/">जमशेदपुर

: जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp