Search

जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा नकद पुरस्कार

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जिले में दो दिवसीय (9 एवं 10 अगस्त) खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत फुटबॉल, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं शामिल है. उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग करा रहा है. पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए एथलेटिक्स अंतर्गत 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, 4 गुणा 400 मी रिले दौड़, 4 गुणा 100 मी रिले दौड़, तीरंदाजी अन्तर्गत इंडियन राउंड 30 मीटर, 50 मीटर स्पर्धा एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-uncontrolled-car-hit-a-student-riding-a-scooty-in-bishtupur/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर में अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर

फुटबॉल की विजेता टीम को मिलेंगे 21000

महिला एवं पुरुष टीम के लिए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. जबकि उप विजेता को 15 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा. इसी तरह महिला एवं पुरूष की एथलेटिक्स की टीम के प्रथम स्थापन पाने वाली टीम को 5 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे. इसी तरह तीरंदाजी की टीम को भी प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमश पांच, तीन तथा दो हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-neighbor-gave-money-for-daughters-marriage-now-refusing-to-return/">आदित्यपुर

: दंपती ने पड़ोसी को बेटी की शादी के लिए दिए थे रुपये, अब कर रहा लौटाने से इंकार

अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी ही लेंगे हिस्सा

उपरोक्त खेल प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग ही भाग ले सकते हैं. इसके लिए कोई आयु सीमा तथा कोई शुल्क देय नहीं है. भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की मूल एवं छायाप्रति के साथ जिला खेल कार्यालय में 5 अगस्त तक आवेदन जमा करना होगा.फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की कुल संख्या 16-16 होगी एवं रिले दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 4- 4 होगी.खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जर्सी, बूट, जूता, आदि स्वयं का लाना होगा. इसी तरह तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों को स्वयं के द्वारा इंडियन राउंड तीर धनुष लाना अनिवार्य होगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर-गम्हरिया">https://lagatar.in/adityapur-gamharia-development-committee-honored-the-scavengers/">आदित्यपुर-गम्हरिया

विकास समिति ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp