Search

जमशेदपुर : भालुबासा में नुआखाई पर्व पर की गई मां संबलेश्वरी की पूजा अर्चना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : भालूबासा हरिजन बस्ती में नुवाखाई पर्व के अवसर पर मां संबलेश्वरी की पूजा अर्चना की गई. पूजन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने मां संबलेश्वरी से झारखंड के साथ साथ पूरे देश की खुशहाली की प्रार्थना की.  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, लोग खुशहाल रहे तथा देश एवं राज्य का कल्याण हो. इस मौके पर परेश मुखी, शंभू मुखी डूंगरी, सुभाष मुखी, नवदीप मुखी, मुजीम मुखी, राकेश मुखी,सुरेश्वर सागर मुखी, सरजू महानंद मुखी, गणेश सागर मुखी सहित काफी संख्या में मुखी समाज की महिलाएं, युवक एवं अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-karma-puja-gives-the-message-of-unity-and-brotherhood-kale/">जमशेदपुर

: एकता और भाईचारगी का संदेश देता है करमा पूजा : काले
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp