खेर ने किया खुलासा, कपिल शर्मा ने The Kashmir Files को प्रमोट करने से नहीं किया था इनकार
माइलेज चैलेंज में मिला एक लीटर में 110 किलोमीटर माइलेज
इसी क्रम में पिछले दिनों रांची में आयोजित माइलेज चैलेंज में एक लीटर में 110 किलोमीटर माइलेज प्राप्त करने वाले विशवादीप मोदी को प्रथम, एक लीटर में 106 किलोमीटर माइलेज प्राप्त करने वाले को द्वितीय और 101 किलोमीटेर की माइलेज प्राप्त करने वाली हर्षा श्रेया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कंपनी द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया.फेसिनो स्कूटी में हाईब्रीड तकनीक का इस्तेमाल
जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आरएस ऑटो के प्रोपराइटर अजित सिंह ने लगतार न्यूज को बताया कि यामाहा कंपनी ने कार में उपयोग होने वाली हाईब्रीड तकनीक को फेसिनो स्कूटी में इस्तेमाल किया है. जिसके वजह से फेसिनो स्कूटी में पावर भी है और माइलेज भी. उन्होंने कहा की उपभोक्ता स्वयं बोलते हैं कि फेसिनो स्कूटी की माइलेज का कोई जोड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को बोलते हैं पहले टेस्ट ड्राइव करें संतुष्ट हो तब ही गाड़ी खरीदें. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।15 MAR।।सदन में वाकयुद्ध।।स्पीकर पर क्यों बरसे नीतीश।।तेल के दाम नहीं बढ़ने देगी सरकार!।।J&K में 890 केंद्रीय कानून।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment