Search

जमशेदपुर: उत्तर घोड़ाबांधा से यास्मीन परवीन ने दाखिल किया नामांकन

Jamshedpur : उत्तर घोड़ाबांधा से यास्मीन परवीन उर्फ दारा ने पंचायत समिति सदस्य के पद के लिये बुधवार को नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के यहां दाखिल किया है. स्नातक पास यास्मीन परवीन उर्फ दारा टेल्को के परिवार कल्याण विभाग की कर्मचारी है. बारीनगर और खडंगाझार क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोग उन्हें पहचानते हैं. किसी के दुख तकलीफ में मदद करना उनका चरित्र है. पिछली बार उन्होंने जिला परिषद में अपना किस्मत आजमाया था. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-panchayat-election-election-symbol-allotted-for-the-second-phase/">गिरिडीह

: पंचायत चुनाव- दूसरे चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित

दीदी कहकर बुलाते हैं क्षेत्र के लोग

पंचायत क्षेत्र के लोग उन्हें दारा बाजी और दीदी कहकर बुलाते हैं. क्षेत्र के लोगों की मांग पर ही उन्होंने पिछली चुनाव में जिला परिषद के पद के लिए किस्मत आजमाया था. अभी यास्मीन परवीन काफी जोश में है. उन्होंने कहा कि सिर्फ समाजिक कार्य करने के लिये ही वह चुनाव लड़ रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-will-present-bangles-to-police-officers-on-may-5-raj-sinha/">धनबाद

: भाजपा 5 मई को पुलिस अधि‍कारि‍यों को भेंट करेगी चूड़ि‍यां- राज सिन्‍हा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp