Search

Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को योग विभाग एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने योग के महत्व को उजागर करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. अतिथि के रूप में उपस्थित पतंजलि योग समिति की कुमकुम सिंह एवं योग प्रशिक्षक भारती ने योग की अहम जानकारी देते हुए सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं को योगाभ्यास कराया. योग का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालो को प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया. शिक्षिकाओं में डॉ श्वेता प्रसाद, शिक्षकेतर कर्मचारी विश्वनाथ राव एवं छात्राओं में गरिमा बख्शी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-bjp-organized-yoga-camps-in-513-mandals/">Jharkhand

: भाजपा ने 513 मंडलों में योग शिविर का आयोजन किया

अर्चना कुमारी ने किया कार्यक्रम का संचालन

इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण एनएसएस समन्वयक डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया. मिली सन्यासी एवं बीना कुंभकार ने मनमोहक नृत्य किया. पूजा कुमारी ने योग का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन योग विभाग की अर्चना कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन पूजा ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, सीवीसी डॉ अत्रपूर्णा झा, डीओ डॉ सलोनी कुजूर, स्पोट्स कल्चरल को-ऑडिनेटर, कॉमर्स डीन डॉ दीपा शरण, डॉ सनातन दीप, डॉ रिजवाना, डॉ मनीषा टाइटस, अमृता कुमारी, डॉ अनामिका, डॉ नूपुर एवं शंकर नेवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp