Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में बुधवार को एनएसएस इकाई द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने कहा कि योगाभ्यास हम सभी की दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए. वहीं, मुख्य स्रोतविद् के रूप में सुष्मिता दास उपस्थित थीं. इस दौरान कार्यक्रम में मन को संतुलित और नियंत्रित करने के कई योगाभ्यास कराये गये.
इसे भी पढ़े : पटमदा : सबर परिवारों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए लगाया गया शिविर
आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामिनी, डॉ. रत्ना मित्रा, अंजु दिवेदी, निकिता मिश्रा, सोनाली घोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही. योगाभ्यास कार्यक्रम में एनएसएस की वोलंटियर्स के अलावा हॉस्टल की छात्राओं सहित अन्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में योग महोत्सव शुरू
Leave a Reply