Search

जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यंग इंडियन ने किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Jamshedpur : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को सीआईआई यंग इंडियन जमशेदपुर चैप्टर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के अंतर्गत सभी की स्वास्थ्य जांच (शुगर बीपी, बीएमआई आदि) के अलावा डेंटल चेकअप एवं आंखों की जांच भी की गई. शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-advocate-met-with-bar-council-chairman-apprised-of-demands/">जमशेदपुर:

बार काउंसिल के चैयरमैन से मिले अधिवक्ता, मांगों से अवगत कराया

इन चिकित्‍सकों ने दिया सहयोग

शिविर के दौरान जिन लोगों में शूगर या बीपी की शिकायत पाई गई,  उन्हें एक्यूप्रेशर एवं योग के माध्यम से ठीक करने की निशुल्क सलाह दी गई. इस दौरान एक्यूप्रेशर के लिए डॉ. संजय कुमार एवं योग विशेषज्ञ राज शर्मा, प्रिंस अग्रवाल एवं मल्लिक कुमार डे मौजूद थे. इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ वीआर के सिन्हा (फिजियशयन), डॉ आनंत सुशुर्त (नेत्र रोग विशेषय), डॉ मुकेश पटवारी (दंत चिकित्सक) ने अपना सहयोग प्रदान किया. शिविर में फोर्टिस अस्पताल कोलकाता एवं यूनो प्लस, साकची के टेक्नीशियिन मौजूद थे.

हर माह मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा

इस मौके पर यंग इंडियन के उमंग अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य एक ही जगह पर हर तरह की स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है. संस्था द्वारा हर माह अलग अलग स्थानों पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर को सफल बनाने में यंग इंडियन्स के विशाल अग्रवाला, पुलकित झुनझुनवाला, उमंग अग्रवाल, नमन अग्रवाल, दिविज गंभीर, मंदिरा, मेघा एवं आर्का जैन यूनिवर्सिटी के अभिषेक मोहंती, दर्शन कुमार व जसाई मार्डी का महतत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-newbies-are-happy-with-smiley-balloons/">जमशेदपुर:

स्माइली गुब्बारे पाकर खिलखिलाए नौनिहाल
[wpdiscuz-feedback id="8xer31hyv5" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp