BJP अंतर्कलह : जिला भाजयुमो के दो पदधारियों पर कार्रवाई बनी भाजपा के गले की हड्डी
Jamshedpur : युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, गंभीर

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बलदेव बस्ती में रविवार सुबह 7 बजे पुराने विवाद को लेकर बस्ती के ही रहने वाले प्रहलाद नामक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करण सिंह को गोली मार दी. गोली करण के सिर पर लगी. घटना के बाद हमलावर बाइक से भागने की फिराक में थे पर बस्तीवासियों ने हमलावरों को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और करण को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. करण को सीसीयू में भर्ती कराया गया है. गोली उसके सिर में फंसी हुई है. इधर पुलिस तीनों आरोपियों को थाना ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक बाइक, हमलावारों के चप्पल, खोखा और एक पिस्टल भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-infighting-action-against-two-district-bjym-officials-becomes-a-bone-of-contention-for-bjp/">Jamshedpur
BJP अंतर्कलह : जिला भाजयुमो के दो पदधारियों पर कार्रवाई बनी भाजपा के गले की हड्डी
BJP अंतर्कलह : जिला भाजयुमो के दो पदधारियों पर कार्रवाई बनी भाजपा के गले की हड्डी
Leave a Comment