Search

Jamshedpur : युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, गंभीर

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बलदेव बस्ती में रविवार सुबह 7 बजे पुराने विवाद को लेकर बस्ती के ही रहने वाले प्रहलाद नामक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करण सिंह को गोली मार दी. गोली करण के सिर पर लगी. घटना के बाद हमलावर बाइक से भागने की फिराक में थे पर बस्तीवासियों ने हमलावरों को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और करण को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. करण को सीसीयू में भर्ती कराया गया है. गोली उसके सिर में फंसी हुई है. इधर पुलिस तीनों आरोपियों को थाना ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक बाइक, हमलावारों के चप्पल, खोखा और एक पिस्टल भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-infighting-action-against-two-district-bjym-officials-becomes-a-bone-of-contention-for-bjp/">Jamshedpur

BJP अंतर्कलह : जिला भाजयुमो के दो पदधारियों पर कार्रवाई बनी भाजपा के गले की हड्डी

घटना के बाद भागने के फिराक में थे हमलावर

करण के पिता की मौत हो चुकी है. वह अपनी मां के साथ रहता है. शनिवार रात बस्ती के ही रहने वाले प्रहलाद से उसका विवाद हुआ था. रविवार सुबह करण पानी भरने के लिए घर से निकला था तभी प्रहलाद उसे बुलाकर अपने घर ले गया. वहां पहले से ही भुइंयाडीह छायानगर के दो युवक मौजूद थे. सभी ने मिलकर पहले तो मारपीट की और फिर करण से सिर में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने की फिराक में थे पर उन्हें पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp