: जम्मू अखाड़ा समिति करेगा 25 नवंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन
तीन जागरूकता रथ किए गए रवाना
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जिसके तहत 22 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाना है. पंचायत स्तरीय शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर जांचोंपरांत ऑन स्पॉट ही लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास होगा. ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को इसका लाभ मिल सके, वह शिविर में पहुंचे, इसकी जागरूकता के लिए जागरूकता तीन रथों को आज रवाना किया गया है. यह रथ निर्धारित रोस्टरनुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे. योजना से संबंधित पर्चा का भी वितरण करेंगे. इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में जरूर हिस्सा लें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-father-sold-the-land-to-anand-bihari-dubey-now-the-son-is-obstructing/">जमशेदपुर: आनंद बिहारी दुबे को पिता ने बेच दी जमीन, अब बेटा लगा रहा अड़ंगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment