Jamsedpur : जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में चोरी के संदेह में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना गुरुवार देर रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच हुई. मृतक की पहचान राहुल भुइयां के रूप में हुई है, जो उसी बस्ती का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने राहुल को चोर समझकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना की गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घायल राहुल भुइयां को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जैसे ही राहुल की मौत की खबर छायानगर और भुइयांडीह में फैली, उसके परिजन और बस्ती के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया.
इस दौरान आक्रोशितों ने इस घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. तनाव बढ़ता देख सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
भीड़ के दबाव के बाद पुलिस ने मारपीट में शामिल मुख्य आरोपी शिवम शर्मा को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment