: “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” जागरूकता रथ को डीसी ने दिखायी हरी झंडी
अप्पू-अंकित बनाए गए संयोजक
कमिटी में मुख्य संयोजक के रुप में उमेश प्रसाद, बीरेंद्र चौधरी, जेपी सिंह तथा संयोजक अप्पू तिवारी, अंकित आनंद, सतीश मुखी, पप्पू उपाध्याय, बलबीर मंडल, नागेश राव, राजेश कुमार उर्फ टुन्नु, रत्नेश सिंह सक्रिय भूमिका में होंगे. जबकि पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक अंजनी पांडेय और मनीष मिश्रा होंगे तथा सरंक्षक मंडली में संदीप चौबे, मनीष कुमार, दिलीप केशरी, विनय साहू, मुरारी कुमार, अभिनव कुमार सिंह, उमा शंकर सिंह, सरोज कुमार, महाराणा प्रताप सिंह, अरुण शुक्ला को दायित्व दी गई है। विदित हो की उक्त पूजा के संस्थापक मंटू तिवारी द्वारा बीते कई वर्षों से लगातार भव्य पूजा आयोजित हो रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-foundation-provided-medical-equipment-worth-three-crores-to-the-district-administration/">जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन ने तीन करोड़ के चिकित्सा उपकरण जिला प्रशासन को कराया उपलब्ध [wpse_comments_template]

Leave a Comment