Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत आरपी पटेल स्कूल रोड निवासी 30 वर्षीय सतेंद्र सिंह उर्फ नानू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार दोपहर की है. सूचना मिलने पर परिजन उसे तत्काल टीएमएच ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सतेंद्र ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन के रूप में स्ट्राइकर इन इंडिया कंपनी में कार्यरत था. घटना के संबंध में पिता हरजिंदर ने बताया कि कमरे से लगातार मोबाइल की घंटी बजने पर छोटी बेटी ने रूम खोलकर देखा तो सत्येंद्र सिंह फंदे से लटका हुआ था. बहन ने घर वालों को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किया दावा, पीएम मोदी का जन्म ओबीसी परिवार में नहीं हुआ, वे गुमराह कर रहे हैं…
इसके बाद आनन-फानन में सभी ने सतेंद्र को फंदे से उतार कर टीएमएच पहुंचाया.हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनके तीन बेटों में यह सबसे छोटा बेटा है जो ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन के तौर पर दिल्ली की कंपनी स्ट्राइकर इन इंडिया में कार्यरत था. शहर व आसपास के क्षेत्र में हड्डी के डॉक्टर के पास अपनी सेवा देता था. बुधवार को घर पर उनका बेटा और उनके भाई की बेटी ही थे और घर के लोग बाहर थे तभी अपने आप को अकेला पाकर उनके बेटे ने घर के नीचे वाले कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे क्या कुछ कारण है उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.
Leave a Reply