Jamshedpur : पश्चिमी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व में मानगो चौक पर गुरुवार को पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ मोदी सरकार और भाजपा को घेरते हुए प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रसोई गैस सिलेंडर का प्ले कार्ट दिखाकर और मोटरसाइकिल ठेला पर रख कर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें: 48 घंटे बाद भी राजभवन में विधायकों को अपमानित करने वाले अफसर न तो चिह्नित किये गये, न ही कोई कार्रवाई हुई
इसी तरह दाम बढ़ते रहे तो जनता सड़क पर नजर आएगी: सत्यम सिंह
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल के दामों में इसी प्रकार की बढ़ोतरी करती रहेगी तो वह दिन दूर नहीं कि देश की जनता सड़क पर नजर आएगी. जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. अगर भाजपा सरकार गरीब जनता के बारे में नहीं सोचेगी तो युवा कांग्रेस संसद भवन को घेरने का काम करेगा.
यह थे उपस्थित
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, पश्चिमी विधानसभा महासचिव मोहम्मद शाहबाज शेख, राजा निक्कू सिंह, अक्षय सिंह, वीरेंद्र यादव, दीपक बांद्रा, नीरज सिंह, गोलू सिंह, इंद्रजीत सिंह, पंकज उपाध्याय, राजीव यादव, संजर खान, रोहित सिंह, रवी सिंह, अभिषेक कुमार, अमित सोनी, संजय शर्मा, प्रकाश यादव, पंकज शर्मा, अविनाश पांडेय सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा: एसीबी ने करलाजोड़ी पंचायत सेवक को 11 हजार घूस लेते पकड़ा
[wpdiscuz-feedback id=”m906s4j9er” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]