सीतारामडेरा थाने से भागने वाले धीरज को पुलिस ने छायानगर से किया गिरफ्तार
अकेला ही गया था स्नान करने
मृतक की पहचान अर्जुन कुमार (30) के रूप में हुई है. वह 3 मई को अकेला ही शांतिवेली के निकट तालाब में स्नान करने के लिये गया था. इस बीच वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. तालाब के आस-पास कोई नहीं होने के कारण वह डूब गया और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी घंटों बाद मिली.मिर्गी का रोगी था अर्जुन
अर्जुन के बारे में पुलिस का कहना है कि वह मिर्गी का रोगी था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जब वह तालाब में स्नान करने के लिये गया होगा, तभी उसी मिर्गी आ गयी होगी और वह डूब गया होगा. उसके तालाब में स्नान करने के पहले दो लोग बाहर निकले हुये थे. दोनों ने उसे तालाब की तरफ जाते हुये भी देखा था. पुलिस का कहना है कि वह पास के ही शांतिवैली में ठेका मजदूरी का काम करता था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-one-woman-killed-one-injured-due-to-lightning-in-kumardungi/">चाईबासा:कुमारडुंगी में वज्रपात से एक महिला की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment