Search

Jamshedpur : कपाली में स्वर्णरेखा नदी में डूबने से कदमा के युवक की मौत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत स्वर्णरखा नदी के गौरी घाट में नहाने के क्रम में कदमा भाटिया बस्ती निवासी 26 वर्षीय युवक सुमित दास की डूबने से मौत हो गई. सुमित रविवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ कपाली घाट पहुंचा था. यहां घाट के किनारे सभी ने शराब पी और फिर नदी में नहाने के लिए उतरा. नहाने के क्रम में सुमित गहरे पानी में डूब गया. साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुमित की तलाश शुरू की गई, पर सुमित का कोई पता नहीं चल पाया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-jamshedpur-womens-university-anti-drugs-squad-of-womens-university-took-out-drug-eradication-awareness-rally/">Jamshedpur

: Jamshedpur women’s University : महिला विवि के एंटी ड्रग्स स्क्वायड ने निकाली नशा उन्मूलन जागरूकता रैली

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इधर, सोमवार सुबह गोताखोरों ने सुमित का शव खोज निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि कपाली क्षेत्र में डूबने से मौत के कई मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों ही कपाली के डोंगा घाट में डूबने से मानगो के एक नाबालिग की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि युवक नदी किनारे पार्टी करते हैं और फिर नहाने के लिए नदी में उतर जाते हैं. इससे नशे में उन्हें गहराई का पता नहीं चलता और वे डूब जाते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp