: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, कोल्हान-संथाल में भारी वर्षा की चेतावनी
मंच की शाखाओं को मिले राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पुरस्कार
इससे पहले प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा अजय चेतानी ने प्रांत के तरफ से स्वागत उदगार, विषय प्रवेश एवं आनेवाले दिनों के प्रांतीय एवं राष्ट्रीय कार्यक्रर्मों का संक्षिप्त विवरण सभा पटल में रखा. साथ ही प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने उपस्थित वक्ताओ का परिचय कराया. शाखा सचिव निधि अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं मंडलीय सहायक मंत्री सुगम सरायवाला ने प्रांत के तरफ से युवा साथियों का धन्यवाद प्रेषित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा की पूर्व अध्यक्ष पारुल चेतानी ने किया. इस सभा के दौरान शाखाओ को सत्र 2021-22 के शेष राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पुरस्कार भी प्रदान किये गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-2-50-lakh-stolen-from-mine-and-crusher-in-kamalpur-bankuchia/">जमशेदपुर: कमलपुर बनकुचिया में खदान-क्रशर से 2.50 लाख की चोरी
अतिथियों को मिला साउंड सिस्टम
प्रांतीय अध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल के सौजन्य से कार्यशाला में उपस्थित सभी शाखाओं को अतिथियों द्वारा साउंड सिस्टम प्रदान किया गया. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यकम का सफल समापन हुआ. बैठक में स्टील सिटी शाखा, सुरभि शाखा, टाटानगर अचिवर्स शाखा, जमशेदपुर शाखा, टाटानगर ऊर्जा शाखा, सरायकेला शाखा, चक्रधरपुर शाखा के लगभग 60 युवा साथियों ने भाग लिया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने स्वागत उद्घार प्रेषित किया. कार्यक्रम युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी की अध्यक्षता और सुरभि शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-together-we-can-solve-problems-salkhan/">जमशेदपुर: एकजुट होकर कर सकते हैं समस्याओं का समाधान : सालखन [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment