Jamshedpur : सरकार के निर्देश पर इन दिनों राज्य भर में मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) की ओर से पोटका प्रखंड की तेंतला, नारदा व टांगराइन पंचायतों में सोमवार को मनरेगा जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके जरिए ग्रामीणों को मनरेगा के नियमों की जानकारी भी दी गई. आयोजन में तीनों पंचायतों के मुखिया, सचिव व युवा संस्था के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.
ज्ञात हो कि सामाजिक संस्था युवा पोटका प्रखंड की उक्त तीनों पंचायतों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सभा सशक्तिकरण अभियान चला रही है. जागरूकता रैली में शामिल लोगों ने टांगराइन के सिदिरसाई व धरुवालूपुंग, नारदा पंचायत के पहाड़पुर व तेंतला पंचायत के गांवों में घूमकर लोगों को नियमों से अवगत कराया और योजना का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान हर घर को अधिकार 100 दिन का रोजगार, हर घर को काम दो, काम का पूरा दाम दो का नारा बुलंद किया गया. मौके पर संस्था के जयप्रकाश साहू, खेलाराम महली, चंद्रकला मुंडा, अरूप मंडल, युधिष्ठिर गोप, रतन, शिवराम सोरेन, सिकंदर सोय, कापरा मांझी आदि मौजूद रहे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3