Jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच पर बुधवार को जमीन की घेराबंदी करने गए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया. ग्रामीणों ने एमजीएम पुलिस को इसकी सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-displaced-people-burnt-effigies-in-front-of-zonal-cum-divisional-office/">चांडिल
: अंचल सह प्रमंडल कार्यालय के समक्ष विस्थापितों ने किया पुतला दहन पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है. पकड़ाए युवक का नाम आदि मिश्रा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को कुछ युवक जमीन की घेराबंदी करने गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने सभी को खदेड़ दिया. इस दौरान एक युवक ग्रामीणों के हाथ आ गया. तलाशी के दौरान उसके कमर से एक पिस्टल मिला. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : जमीन की घेराबंदी करने गया युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

Leave a Comment