Search

जमशेदपुर काे शीतलहर से 24 घंटे में मिल सकती है राहत, रात का पारा हुआ 8 डिग्री सेल्सियस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22-cold-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: जमशेदपुर के न्यूनतम तापमान में बुधवार को  बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार के मुकाबले आज दिन के तापमान में  2.4 डिग्री तथा रात के तापमान में 1.2. डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. कल रात यहां का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस था. आज यह 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर में राहत नहीं है, लेकिन कनकनी थोड़ी कम हुई है. पहले की तरह सड़कों पर कुहासा देखने को मिल रहा है.

अगले 48 घंटे तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी थी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. बुधवार को जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पहले की तरह सुबह में कुहासा एवं धुंध रहेगा. यह स्थिति 26 दिसंबर तक रहेगी.

सरकार आपके द्वार में व्यस्त हैं अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जल रहे अलाव

जमशेदपुर के तीनों निकाय क्षेत्रों में आश्रय गृह के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग ठिठुरने को विवश हैं. हालांकि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के द्वार तक पहुंच रहे हैं. उन्हें कंबल प्रदान कर रहे हैं, लेकिन अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनभर जगहों पर पहले अलाव जलता था. लेकिन विगत दो वर्षों से यह बंद है. इसको लेकर लोगों ने खासी नराजगी भी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp