Ranchi: झारखंड की दो बेटियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले’एट होम रिसेप्शन’ में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. रितिका तिर्की देश की वंदे भारत ट्रेन की पहली ट्राइबल सहायक लोको पायलट हैं, जबकि पूर्णिमा महतो टाटा स्टील आर्चरी में कोच हैं और उन्हें 2013 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 2024 में पद्मश्री सम्मान मिला है.
बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, सभी राजनैतिक दलों के नेता और विदेशी मेहमान ‘एट होम रिसेप्शन’ में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम परेड के बाद शाम 4 बजे शुरू होगा. रितिका और पूर्णिमा को राष्ट्रपति भवन से खास तरह का निमंत्रण बॉक्स मिला है. जिसमें बैच, कार पास और शिल्पकारों की कलाकृति शामिल है. दोनों ने बताया कि उन्हें पहले मेल आया, फिर निमंत्रण बॉक्स मिला और आखिर में फोन कॉल आया.
इसे भी पढ़ें –JSSC CGL परीक्षा के रिजल्ट पर रोक जारी, HC ने मांगी जांच की स्टेट्स रिपोर्ट
रितिका तिर्की और पूर्णिमा महतो की उपलब्धियां
– रितिका तिर्की देश की वंदे भारत ट्रेन की पहली ट्राइबल सहायक लोको पायलट हैं.
– पूर्णिमा महतो टाटा स्टील आर्चरी में कोच हैं और उन्हें 2013 में द्रोणाचार्य अवार्ड और 2024 में पद्मश्री सम्मान मिला है.
इसे भी पढ़ें –बीपीएससी परीक्षा मामले में नीतीश सरकार का फैसला ठीक हैः जीतन राम मांझी