Jamshedpur: ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल ने पूरे देश में टॉप किया है. शांभवी ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. लोयोला स्कूल की इस मेधावी छात्रा की इस उपलब्धि पर न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरे झारखंड को गर्व है.
बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
शांभवी ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय आत्मविश्वास, मेहनत और समय के सही उपयोग को दिया है. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पूरी तरह से सेल्फ स्टडी के दम पर यह कीर्तिमान हासिल किया है. शांभवी का कहना है कि उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और नियमित अध्ययन के माध्यम से अपनी सफलता को सुनिश्चित किया.
डॉक्टर माता-पिता का समर्थन
शांभवी के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं और उन्होंने अपनी बेटी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि मां डॉ. ओजस्वी शंकर मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर हैं. शांभवी के माता-पिता ने उनकी शिक्षा में हमेशा समर्थन और प्रोत्साहन दिया है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष