Jadugora : जमशेदपुर के कदमा में 30 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक स्थित रणजीत सिंह के आवास पर समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान के महासचिव जय कुमार ने की. बैठक में कदमा में होने वाले समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में जादूगोड़ा ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा की अगुवाई में बड़ी संख्या में समाज के लोग भाग लेने जाएंगे. महासचिव जय कुमार ने कहा कि इस पारिवारिक मिलन समारोह में दो भोजपुरी गायक गोलू राजा व निशा उपाध्याय अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. बैठक में राजकिशोर, रणजीत कुमार सिंह, शशि भूषण शर्मा, आरएन विद्यार्थी, संदीप शर्मा, अजय सिंह, उपेन्द्र शर्मा, संजीव कुमार, राकेश कुमार, श्रीनिवासन आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/sirmatoli-flyover-dispute-resolved-ramp-moved-back-6-meters/">रांचीः
सिरमटोली फ्लाईओवर का विवाद सुलझा, रैंप 6 मीटर पीछे हटाया
जमशेदपुर : कदमा में 30 को मनेगी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती

Leave a Comment